Samsung Galaxy M35 5G Review > दोस्तों अगर आप मोबाइल लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 20000 के आसपास है और आप एक 5G मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए हैं सैमसंग का एक ऐसा मोबाइल जो हाल ही में लॉन्च हुआ है और जो 5G मोबाइल है यह मोबाइल देखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश लुक देता है वही इसकी बैटरी भी आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप देती है इसमें ऐसी बेहतरीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है अगर आप गेम खेलने के शौकीन है तो
यह मोबाइल गर्म नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर मोबाइल में यह परेशानी रहती है कि अगर आप उनसे गेम खेलते हैं तो वह मोबाइल गर्म होने लगते हैं और इस मोबाइल का स्टार्टिंग प्राइस 19999 रुपए रखा गया है यह मोबाइल आपको 8GB रैम 6GB रैम में देखने को मिलता है इसमें आपको स्टोरेज 128 से 256 gb के बीच देखने को मिलती है जी हां दोस्तों
हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy M35 की यह मोबाइल हाल ही में लॉन्च हुआ है और मार्केट में धमाका मचा रहा है अगर आप भी यह मोबाइल लेने की सोच रहे हैं और विस्तार से जानना चाहते हैं कि सैमसंग गैलेक्सी m35 के बारे में तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy M35 के बारे में सारी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराएंगे
Samsung Galaxy M35 5G Review (Table Format)
| Feature | Description |
|---|---|
| Design and Build Quality | Modern and slim design, glossy finish back panel, strong and durable |
| Display | 6.5-inch FHD+ Super AMOLED display, 120Hz refresh rate, vibrant colors, and brightness |
| Processor | Exynos 1280 chipset, 6nm technology, fast and smooth performance |
| RAM and Storage | 6GB/8GB RAM options, 128GB/256GB internal storage, microSD card support |
| Camera | 64MP primary camera, 12MP ultra-wide camera, 5MP macro camera, 5MP depth sensor, 32MP front camera |
| Battery | 5000mAh battery, 25W fast charging, long battery life |
| Software | Android 12 based One UI 4.1, smooth and user-friendly interface |
| Connectivity | 5G support, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, NFC, USB Type-C |
| Security | In-display fingerprint sensor, face unlock |
| Additional Features | Dual stereo speakers, Dolby Atmos support, IP67 water and dust resistance |
Samsung galaxy m35 5g design review
सैमसंग m35 की डिजाइन की बात की जाए तो इसमें आपको 6.6 इंच की सुपर एलईडी डिस्प्ले देखने को मिलती है इस मोबाइल में आपको फुल एचडी रेगुलेशन 2340 * 1080 पिक्सल देखने को मिलता है इस मोबाइल में back में आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलते हैं जो काफी स्टाइलिश लुक देते हैं यह फोन गोरिल्ला ग्लास
प्रोटेक्शन के साथ आता है जिसके कारण इस मोबाइल की स्क्रीन आपको काफी मजबूत देखने को मिलती है इस मोबाइल में आपको दो कलर देखने को मिलते हैं यह दोनों कलर बेहतरीन लुक देते हैं यह मोबाइल m34 से मिलता-जुलता मोबाइल है क्योंकि यह m34 का ही ओल्ड वर्जन का न्यू लुक है m34 की सफलता के बाद ही इस मोबाइल को लांच किया गया है
Samsung galaxy m35 5g performance specs
अगर आप सैमसंग m35 के परफॉर्मेंस की बात करते हैं तो इसमें आपका अनुभव काफी तगड़ा होने वाला है क्योंकि इस मोबाइल में आपको 8 ram और 256 जीबी स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है इसके अलावा इसका दूसरा वर्जन 6GB रैम 128GB रैम के साथ देखने को मिलता है इस मोबाइल की सबसे खास बात यह है कि इसमें एक खास तरह का लेंस का इस्तेमाल किया गया है जो आपके मोबाइल को हीट होने से बचाता है जिसके बाद आपका मोबाइल गेम खेलते समय अभी बिल्कुल गर्म नहीं होगा यह मोबाइल गेमिंग वालों के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है
Samsung galaxy m35 5g camera quality test
अगर हम सैमसंग गैलेक्सी m35 के कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसमें वीडियो और फोटो आपको काफी अच्छे क्वालिटी को देखने को मिलते हैं इस मोबाइल में बैक कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है वही आप इसमें फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का देख सकते हैं यह मोबाइल गेमिंग के साथ-साथ फोटोग्राफी करने वाले के लिए भी काफी अच्छा
साबित हो सकता है क्योंकि इसमें फोटो क्वालिटी काफी एडवांस लेवल की दी गई है अगर आप फोटो का शौकीन है तो आप इस मोबाइल से फोटोग्राफी कर सकते हैं सैमसंग ने यह मोबाइल गेमिंग और फोटोग्राफी को देखते हुए ही लॉन्च किया है इसकी कैमरा क्वालिटी आपको एचडी देखने को मिलती है
Samsung Galaxy M35 5G Power Backup
दोस्तों अगर आप एक ऐसा मोबाइल खोज रहे हैं जिसमें बैटरी बैकअप काफी अच्छा हो तो यह मोबाइल आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इस मोबाइल में आपको 60000 mah की बैटरी देखने को मिलती है वही इसमें 25 वाट की फास्ट चार्जिंग भी देखने को मिलती है इस मोबाइल में आपको एंड्रॉयड 14 का बेस्ट वन यूआई 6.1 वर्जन देखने
को मिलता है इस मोबाइल में आपको ड्यूल सिम 5G 4G आईटी वाई-फाई 6 ब्लूटूथ जीपीएस एनएफसी सपोर्ट भी देखने को मिलती है अगर आप कहीं ट्रैवल करते हैं और आप मोबाइल को बार-बार चार्ज नहीं कर पाए तो सैमसंग गैलेक्सी आपकी इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर रहा है क्योंकि इसमें 6000 mah की बैटरी दी गई है यह बैटरी काफी बड़ी बैटरी मानी जाती है इसका बैकअप दो से तीन दिन आसानी से माना जाएगा
Samsung galaxy m35 5g price in india
सैमसंग गैलेक्सी m35 में आपको तीन वेरिएंट देखने को मिलते हैं इसमें आपको 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वही 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के बाद 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ यह मॉडल उपलब्ध है सैमसंग गैलेक्सी m35 की शुरुआती कीमत 19999 रखी गई है वही अगर आप इसमें 8GB वाला मॉडल खरीदने हैं तो उसकी
कीमत आपको 21499 रुपए देखने को मिलती है वही अगर आप 256 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल खरीदने हैं तो वह आपको तकरीबन 24499 रुपए का पड़ेगा अगर अभी आप इस मोबाइल को खरीदने हैं तो आपको इसमें कई सारे डिस्काउंट देखने को मिलते हैं क्योंकि यह मोबाइल हाल ही में लॉन्च हुआ है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन और
फ्लिपकार्ट पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है अगर आप मोबाइल लेने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि अभी यह मोबाइल काफी कम रेट में और काफी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है
Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi
अगर हम सैमसंग गैलेक्सी m35 के रिव्यू की बात करें तो आपको इसमें काफी अच्छा डिजाइन मिलता है इसमें processer अभी काफी हद तक अच्छा दिया गया है और यह फोन आपके बजट में आता है तो आप इस मोबाइल को खरीद सकते हैं दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको Samsung Galaxy M35 5G Review in Hindi के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- facebook par like kaise badhaye 2025 | Facebook पर Like कैसे बढ़ाये
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye 2025 | how to increase instagram followers
- blog kya hai | Blogging क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
- how to play rummy in hindi | Rummy Tricks In Hindi | रमी गेम कैसे खेलें ऑनलाइन
- West Indies vs South Africa T20 2025 | West Indies vs South Africa T20 2025 squad








