facebook par like kaise badhaye 2025 | Facebook पर Like कैसे बढ़ाये

347

facebook par like kaise badhaye 2025 > दोस्तों क्या आप जानना चाहते हैं कि फेसबुक पर लाइक कैसे बढ़ाए क्योंकि अभी के समय में सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं और वह दिन भर एक्टिव भी रहते हैं कुछ लोग ऐसे हैं जो फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें कोई लाइक नहीं करता जिनके कारण उन्हें भी लगता है जब किसी ऐसे इंसान का फोटो देखते हैं जिस पर कई लाइक होती हैं तो उनके मन में भी यह सवाल आता है कि काश हमारे फोटो पर इतनी लाइक होती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो देखने में अच्छे नहीं होते हो तो उन्हें कोई पसंद नहीं करता जिसके कारण उन्हें कोई ज्यादा लाइक नहीं करता और वाह चाहते हैं कि उनके फेसबुक पर भी हजारों से लाइक मिले तो उसके लिए आपको कुछ टिप्स और ट्रिक का इस्तेमाल करना होगा अगर आप इन tips and tricks का इस्तेमाल करते हैं तो आप निश्चित ही फेसबुक पर लाइक वाला पाएंगे

हम हमारे साथ इस आर्टिकल में जितने भी आपको आईडिया बताने जा रहे हैं वाह सभी रियलआईडिया  है यानी कि इससे आपकी फेसबुक आईडी किसी भी प्रकार का spam  नहीं करेगी और आप काफी आसानी से फेसबुक पर लाइक भी बड़ा पाएंगे

फेसबुक पर लाइक बढ़ाने के लिए आर्टिकल आपको आगे तक जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने फोटो पर काफी अच्छी likes पाएंगे जिससे आपको भी काफी अच्छा फील होगा जब आपके फोटो पर लाइक काफी अच्छी मिलेगी तो

facebook par like kaise badhaye 2025 Tips & Tricks

दोस्तों अगर आप फेसबुक पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको इन टिप्स का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि अगर आप इनका इस्तेमाल करते हैं तो आप यकीनन काफी आसानी से फेसबुक पर लाइक बढ़ा पाएंगे और यह टिप्स कुछ इस प्रकार है

1. Dosto को Tag करके बढ़ाये like

दोस्तों को टैक कर कर लाइक बढ़ाना काफी आसान है और इस तरीके से भी आप काफी लाइक पा सकते हैं क्योंकि अगर आप अपने दोस्तों को टैग करते हैं तो आपका फोटो ज्यादा लोगों को दिखता है यानी कि जितने लोगों को आप टैग करते हैं उनके दोस्तों को भी आपके फोटो  दिखाई देता है

जिसके कारण वाह भी आपके फोटो को लाइक कर देते हैं इसीलिए आपको अपने दोस्तों को टैग जरुर करना चाहिए और यह टैग आप एक बार में 99 लोगों को कर सकते हैं और यह फेसबुक पर सबसे आसान तरीका इसके माध्यम से कई लोग काफी अच्छी लाइट ले लेते हैं

2. फेसबुक पर Natural तरीके से like बढ़ाये

दोस्तों आप Natural तरीके से भी काफी अच्छे like पा सकते हैं उसके लिए आपको आपकी टाइमिंग का ध्यान रखना होगा आपको आपका फोटो उस टाइम अपलोड करना है जब सबसे ज्यादा यूजर्स ऑनलाइन रहते हो क्योंकि अगर आप ऐसे टाइम पर फोटो अपलोड करते हैं तो बाह सबसे ऊपर दिखाई देता है

और ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोग आपके फोटो को लाइक कमेंट करते हैं और यह टाइमिंग रात के 9:00 से 10:00 और दिन में 12 से 1 के बीच है क्योंकि इस समय में फेसबुक पर सबसे ज्यादा यूजर्स ऑनलाइन रहते हैं

3. फेसबुक अकाउंट पर Bio लिख कर भी पा सकते हैं लाइक

आपको आपके फेसबुक पर काफी अच्छे से आपका बायो लिखना है क्योंकि जिन भी फेसबुक profile पर काफी अच्छा बायोडाटा रहता है और उनके अकाउंट पर जाकर कई लोग देखते है  जिसके कारण उनके फेसबुक फोटो पर भी काफी अच्छे लाइक मिल जाते हैं

4. SR family ज्वाइन करके भी अपने अकाउंट पर लाइक पा सकते हैं

SR family वाह  फैमिली होती है जिसमें कई सारे लोग होते हैं और उन सब लोगों के फॉलोअर्स काफी ज्यादा मात्रा में होते हैं जिसके कारण अगर आप उन्हें टैग करते हैं तो और वाह अपनी टाइमलाइन में आपका फोटो ऐड कर लेते हैं तो आपका फोटो हजारों लोगों को देखता है जिसके कारण आपको फोटो पर लाइक भी काफी अच्छे मिल जाते हैं और आप SR family से जुड़ सकते हैं यह  फेसबुक पर काफी एक्टिव रहते हैं और इनके फेसबुक प्रोफाइल पर लाखों से फॉलोअर्स होते हैं

5. Social media management tool का इस्तेमाल करके भी likes बढ़ा सकते है

सोशल मीडिया टूल का इस्तेमाल अभी के समय में सेलिब्रिटी काफी ज्यादा करते हैं क्योंकि इनके पास टाइम नहीं रहता आप भी इनकी तरह सोशल मीडिया मैनेजमेंट टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं वह काफी अच्छी लाइक आपके फोटो पर ला सकते हैं और उसमें कुछ नहीं करना होता आपको आपके फोटो और वीडियो का एक शेड्यूल सेट करना होता है

वह आपके द्वारा शेड्यूल किए गए टाइम पर फोटोअपलोड  होते रहते हैं जिससे फेसबुक आपको एक active यूजर मानता है और आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है जिससे आपको काफी अच्छी लाइक मिलती हैं

6. status लिखकर लाइक बढ़ाये

दोस्तों आप स्टेटस लिख कर भी लाइक बढ़ा सकते हैं अगर आप अपने फोटो के साथ कोई अच्छा स्टेटस अपलोड करते हैं तो कई सारे ऐसे स्टेटस होते हैं जो आपकी स्टेटस को देख कर ही स्टेटस को लाइक करते हैं जिसके साथ आपका फोटो भी लाइक होता है यह ट्रिक काफी ज्यादा कारगर साबित होती है क्योंकि सभी लोग अपने फोटो के साथ स्टेटस जरूर डालते हैं

और उस स्टेटस में उन्हें काफी ज्यादा फायदा होता है और कई सारे ऐसे यूजर हैं जो इतनी अच्छी स्टेटस डालते हैं कि उनकी स्टेटस पढ़ने के बाद उनके फोटो को लाइक करने का मन करता है क्योंकि फोटो को लाइक नहीं करते दरअसल वह स्टेटस को लाइक करते हैं जिसके कारण बहुत लाइक उनके फोटो पर भी बढ़ जाती है और फेसबुक पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली ट्रिक है आप भी इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने फेसबुक फोटो पर काफी आसानी से लाइक बढ़ा सकते हैं

final word  facebook par like kaise badhaye 2025

दोस्तों हमने हमारी इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप facebook par like kaise badhaye 2025 अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है और आपको लगता है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप फेसबुक पर फोटो पर काफी आसानी से लाइक बढ़ा सकते हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Facebook Par Like Kaise Badhaye 2025, Facebook Page Likes Increase Kaise Kare, Facebook Par Organic Likes Kaise Badhaye, Facebook Engagement Tricks 2025, Facebook Post Viral Kaise Kare

Related Posts

Previous articleInstagram Par Followers Kaise Badhaye 2025 | how to increase instagram followers
Next articleSamsung Galaxy M35 5G Review

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here