Cloudways Hosting Review in Hindi 2025

658

Cloudways Hosting Review in Hindi 2025 > दोस्तों क्या आप होस्टिंग लेने की सोच रहे है और आप जानना चाहते हैं कि क्लाउड बेस की होस्टिंग कैसी होती हैं और यह किस प्रकार हमारे लिए फायदेमंद हो सकती हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Cloudways Hosting Review in Hindi 2025 बताएंगे

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दोस्तों आपको पता है किसी भी वेबसाइट के लिए hosting काफी जरूरी होती है मतलब कि हम बगैर होस्टिंग के वेबसाइट ही नहीं बना सकते हां ब्लॉगर पर आप फ्री में बना सकते हैं लेकिन वह अलग बात है hosting सभी वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी पार्ट है जिस प्रकार किसी घर को बनाने के लिए plat या जमीन की जरूरत होती है उसी प्रकार  वेबसाइट बनाने के लिए hosting की जरूरत होती है

Cloudways Hosting Review in Hindi 2025

और एक अच्छी होस्टिंग का चुनाव करना भी काफी जरूरी होता है क्योंकि अगर आप सस्ते के चक्कर में ऐसी hosting ले लेते हैं जिसके सर्वर काफी स्लो काम करते हैं तो आपकी वेबसाइट डाउन जाएगी क्योंकि गूगल जिन वेबसाइट की स्पीड अच्छी होती है उन्हें ऊपर करता है और जिनकी स्पीड कम होती है वाह चाहे कितना ही अच्छा कॉन्टेंट लिख ले उन्हें गूगल की नजरों में कभी मानता नहीं मिलती क्योंकि गूगल चाहता है कि उसके यूजर को हर चीज सेकंड में मिले

और गूगल ने अपने पिछले अपडेट में यही बताया है कि वाह किस प्रकार वाह स्पीड पर फोकस कर रहा है क्योंकि स्पीड सबसे ज्यादा जरूरी है अभी के समय में कस्टमर को आप जितनी फास्ट सर्विस देंगे वह आपके पास वापस लौटाने आएगा इसलिए गूगल चाहता है कि उसकी स्पीड काफी तेज रहे और इसके लिए आपको एक अच्छी hosting का चुनाव करना भी जरूरी है आज हम आपको क्लाउडवेज के बारे में सब कुछ विस्तार से बताएंगे यह होस्टिंग कैसी है कैसे काम करती है आपको लेना चाहिए या नहीं लेना चाहिए

Cloudways Hosting Review in Hindi 2025

अगर क्लाउड वेब होस्टिंग की बात की जाए यह अन्य होस्टिंग से थोड़ी अलग होती है इसमें आपको एक डेडीकेटेड सर्वर दिया जाता है जिसमें आपको अपना पैनल बनाना होता है और इसमें आपको पांच जगह सर्वर  मिलता है जैसे कि

  • Digital Ocean
  • Linode
  • Vulture
  • Amazon AWS
  • Google Cloud

दोस्तों Cloudways खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है कि इसमें आपको सीपैनल नहीं मिलता ऑल फाइल acessh करने के लिए आपको फाइल जिला जैसे सॉफ्टवेयर मिल जाते हैं जो एडवांस होस्टिंग होती है अगर आपको टेक्निकल नॉलेज नहीं है तो आपको क्लाउडवेज होस्टिंग नहीं लेनी चाहिए

Cloudways Hosting के फायदे – Cloudways Hosting Prons

दोस्तों Cloudways के अपने कुछ फायदे और कुछ नुकसान होते हैं ऐसे ही Cloudways के कुछ फायदे और कुछ नुकसान है अगर आप Cloudways की होस्टिंग लेते हैं तो आपको इन सारे फायदा यह सारे फायदे आपको देखने को मिलेंगे जो आपको किसी दूसरी होस्टिंग में देखने को नहीं मिलेंगे जैसे कि

1. Customer Support (कस्टमर सपोर्ट)

दोस्तों किसी भी कंपनी में आपको कस्टमर सपोर्ट सबसे ज्यादा जरूरी होती है क्योंकि हमें बहुत सारे ऐसी प्रॉब्लम आ जाती हैं जिनका सलूशन नहीं कर पाते लेकिन क्लाउडवेज का कस्टमर सपोर्ट इतना अच्छा है कि वह आपको 24 घंटे को साल के 365 दिन ही सपोर्ट करते हैं और आप किसी भी प्रकार की टेक्निकल मदद इन से ले सकते हैं

2. Best High Security (अच्छी हाई सिक्यूरिटी)

अगर हाई सिक्योरिटी की बात की जाए तो आपको Cloudways में सबसे अच्छी सिक्योरिटी प्रदान करता है और अगर आपकी वेबसाइट पॉपुलर है और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा अटेक होते हैं तो आपको Cloudways होस्टिंग ट्राई करना चाहिए क्योंकि इसकी सिक्योरिटी इतनी बेहतरीन है कि कितना भी बड़ा हैकर आपकी वेबसाइट को हैक  नहीं कर सकता

3. Free Site Migration (नि: शुल्क साइट माइग्रेशन)

दोस्तों अगर आप की वेबसाइट किसी दूसरी होस्टिंग पर होस्ट है और आप उसे Cloudways  पर शिफ्ट करना चाहते हैं तो क्लाउडवेज की टीम आपकी पूरी वेबसाइट को काफी आसानी से माईगेट करने में आपकी मदद करती है और आप खुद भी माइग्रेशन कर सकते हैं लेकिन अगर आपको माइग्रेशन करना नहीं आता तो टीम आपको सपोर्ट करती है

4. Daily Backup (डेली बैकअप)

दोस्तों आपको क्लाउडवेज में डेली बैकअप  देखने को मिलता है क्योंकि कई ऐसी  प्रॉब्लम होती है जिनके कारण हमारी वेबसाइट डिलीट हो जाती है या कोई एरर आ जाता है जो हमसे सॉल्व नहीं होता तो ऐसे में हम हम अपनी वेबसाइट का डाटा रिस्टोर करने की सोचते हैं लेकिन हमारे पास बैकअप नहीं होता तो हम भी restore नहीं कर पाते लेकिन क्लाउडवेज में आपको जल्दी बैकअप देखने को मिलता है

5. Low Coast CDN (कम कीमत में सीडीएन)

दोस्तों Cloudways में आपको काफी कम कीमत में cdn देखने को मिलता है cdn  हमारी वेबसाइट के लिए काफी अहम भूमिका निभाता है अगर आप cdn लेते हैं तो आपकी वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाती है और आपको कई सारे सर्वर  मिलते हैं अपनी वेबसाइट होस्ट करने के लिए

6. Free SSL Certificate (फ्री एसएसएल प्रमाणपत्र)

दोस्तों क्लाउडवेज पर आपको फ्री में एसएसएल सर्टिफिकेट दिया जाता है अगर आप की वेबसाइट पर एसएसएल नहीं है और आप क्लाउडवेज लेते हैं तो आपको फ्री एसएसएल मिलता है जो कि काफी अच्छा सौदा है फ्री में

7. Manage High Traffic (ज्यादा ट्रैफिक मैनेज)

दोस्तों क्लाउडवेज की होस्टिंग में आप काफी कम दाम में काफी अच्छा ट्रैफिक काफी आसानी से हैंडल कर सकते हैं और अगर आप की वेबसाइट पर ज्यादा traffic  आता है तो आप एक क्लिक में अपने प्लान को अपग्रेड भी कर सकते हैं यह  प्लान काफी सस्ते होते हैं

8. Good Website Speed (अच्छी वेबसाइट स्पीड)

दोस्तों क्लाउडवेज में आपको वेबसाइट स्पीड काफी अच्छी देखने को मिलती है क्योंकि अभी के समय में वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी होना जरूरी है अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होगी तो

आपकी वेबसाइट गूगल में काफी तेज ग्रो करेगी अगर आपकी वेबसाइट slow  चलोगी तो आपकी वेबसाइट कभी ग्रो नहीं करेगी वह क्लाउडवेज आपको काफी अच्छी  स्पीड प्रदान करता है

9. Add Unlimited Website (अनलिमिटेड वेबसाइट सपोर्ट)

दोस्तों क्लाउडलेस का अगर आप $10 का प्लान भी खरीदते हैं तो उसमें भी आपको अनलिमिटेड वेबसाइट host करने का ऑप्शन मिलता है और यह क्लाउडवेज का सबसे बढ़िया प्लान है और आप $10 में कितनी भी वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं

10. No Downtime (डाउन टाइम नहीं)

दोस्तों अगर आप वेबसाइट होस्ट करते हैं तो सबसे पहले यही देखते हैं कि इस होस्टिंग का डाउनटाउन कितना रहता है क्योंकि जितना कम आपके डाउन टाइम होगा आपकी वेबसाइट उतनी ही जल्दी गूगल में रेंक करेगी और क्लाउड्रेस का डाउनटाउन काफी कम है जो ना के बराबर होता है इसलिए आप यहां पर अपनी वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं

final word Cloudways Hosting Review in Hindi 2025

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया क्लाउडवेज के बारे में आप  क्लाउडवेज की होस्टिंग कैसे खरीद सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल Cloudways Hosting Review in Hindi 2025 कैसा लगा धन्यवाद

Cloudways Hosting Review In Hindi 2025, Cloudways Hosting Features, Cloudways Hosting Price, Cloudways Hosting Pros and Cons, Cloudways Vs Other Hosting Providers

Related Posts

Previous articlehostinger web hosting review in hindi | hostinger hosting full review 2025
Next articletop 5 best web hosting company in hindi | best web hosting 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here