Blogging Se Daily Paise Kaise Kamaye (2026) | Google Blogger और अपनी Website से कमाई का तरीका

1226

आज के समय में ब्लॉगिंग सिर्फ एक शौक नहीं रहा है एक ऐसा ऑनलाइन कैरियर बन चुका है जिससे लोग रोजाना हजारों लाखों रुपए तक कमा रहे हैं सबसे खास बात है कि ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको कुछ इन्वेस्टमेंट या महंगा सामान या ऑफिस की जरूरत नहीं होती बस आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए और इंटरनेट होना चाहिए आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं Blogging Se Daily Paise Kaise Kamaye तो आप हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

Blogging क्या है? सरल भाषा में समझें

ब्लॉगिंग एक अर्निंग का ऑनलाइन तरीका है जिससे आप अपनी वेबसाइट या गूगल ब्लॉगर पर आर्टिकल लिखते हैं लोग आपकी वेबसाइट पर आते हैं देखते हैं प्रोडक्ट खरीदते हैं और इससे आपको इनकम होती है इसमें आपको ब्लॉगिंग नॉलेज राइटिंग है तो आप इनकम स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस होती है आप चाहे स्टूडेंट हो नौकरी करते हो या आप हाउसवाइफ हो आप कोई भी हो  ब्लागिंग काफी आसानी से शुरू कर सकते हैं और ब्लागिंग के बारे में और जानने के लिए आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।


Blogging Se Daily Paise Kaise Kamaye? (Step-by-Step Practical Guide)

अब बात करते हैं उन तरीकों की, जिनसे आप Blogging से रोजाना पैसे कमा सकते हैं।


1. अपनी Website या Blogger पर Articles लिखें

Blogging शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले दो चीज़ें चाहिए:

(1) Google Blogger (Free)

गूगल ब्लॉगर बिल्कुल फ्री है अगर आप जीरो बजट में ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट होने वाला है गूगल ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए बिल्कुल यह संभव है एसेंस अप्रूवल मिलने के बाद आप यहां से काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं और गूगल ब्लोगेर पर भी काफी बड़ी-बड़ी वेबसाइट होस्ट होती हैं।

(2) WordPress Website (Paid – Better)

अगर आप ब्लॉगिंग को एक रियल इनकम सोर्स बनाना चाहते हैं तो वर्ड प्रेस आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है इसमें आपको एक होस्टिंग की जरूरत होती है और होस्टिंगर से आप काफी कम प्राइस में होस्टिंग खरीद सकते हैं इसमें आपको थोड़े और ज्यादा फीचर्स मिलती है जिससे ब्लॉगिंग करना थोड़ा आसान हो जाता है।

Free Web Hosting Kaise Kharide
Top 5 Best Hosting Company


2. एक Profitable Niche चुनें (यही आपकी कमाई तय करेगा)

ब्लॉगिंग करने के लिए आपको एक कोई नीच  का सिलेक्शन करना होगा जिस पर आप आर्टिकल लिख सके और अभी के समय में सबसे ज्यादा हाई इनकम वाले न्यूज़ फाइनेंस एजुकेशन टेक्नोलॉजी ब्लॉगिंग ऑनलाइन अर्निंग ड्यूटी फैशन और हेल्थ टिप्स है आप इन पर आर्टिकल लिखते हैं तो आपको काफी अच्छी इनकम होतीहै।


3. High Quality Articles लिखें (यही Google को पसंद आता है)

ब्लागिंग में कमाई अच्छे कंटेंट पर निर्भर करती है आपको आर्टिकल सिंपल भाषा में लिखना है ai  का बिल्कुल इस्तेमाल नहीं करना है आर्टिकल की लेंथ 800 से 2000 के बीच में रखनी है seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखना है आर्टिकल  एग्जांपल बेस्ड होना चाहिए

उदाहरण:
अगर आप “Car se paise kaise kamaye” लिखेंगे →
इस Internal Link का उपयोग करें:
➡️ Car Se Paise Kaise Kamaye


4. SEO सीखें (Search Engine Optimization)

ब्लागिंग में आपके लिए सबसे जरूरी seo  होता है अगर आप अपनी वेबसाइट का seo सही से करते हैं तो आपकी वेबसाइट गूगल पर काफी ऊपर रैंक होती है इसके लिए आपको seo  सीखना होता है seo सीखने के लिए आपको सही कीवर्ड सही हैडिंग इंटरनल लिंकिंग क्वालिटी कंटेंट और फास्ट वेबसाइट जैसी चीजों को अपनी वेबसाइट में करना होता है।

SEO =
✔ सही Keywords
✔ सही Headings
✔ Internal Linking
✔ Quality Content
✔ Fast Website

➡️ Web Indexing Kya Hai

SEO आने के बाद आपकी वेबसाइट पर रोजाना Traffic आने लगता है, और यहीं से शुरू होती है असली कमाई।


5. Google AdSense से कमाई शुरू करें

अब आते हैं सबसे महत्वपूर्ण हिस्से पर:

Google AdSense Se Paise Kaise Milte Hain?

जब लोग आपकी वेबसाइट पर आते हैं तो वहां पर उन्हें गूगल एडसेंस के ad  देखने के लिए मिलते हैं आप आप अपनी वेबसाइट को गूगल से मोनेटाइज कर लेते हैं तो आपको एडसेंस से काफी अच्छी इनकम होती है ऐडसेंस पर एक क्लिक के $1 से लेकर 80 डॉलर तक मिल जाते हैं वह आपके ऊपर  निर्भर करता है अगर आप usa  से ट्रैफिक लाते हैं और इंडिया से ट्रैफिक आता है तो 1000 विजिट पर आपको डेढ़ सौ रुपए के आसपास बन जाते हैं

अगर आपकी वेबसाइट पर रोज 2000 visitors आते हैं →
आप आसानी से ₹200–₹500 daily कमा सकते हैं।


6. Affiliate Marketing – सबसे ज्यादा कमाई का तरीका

फैशन से ज्यादा कमाई एफिलिएट मार्केटिंग से होती है एपलेट मार्किंग का मतलब होता है किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना और सेल करने पर होने पर कमीशन कामना एग्जांपल के तौर पर अमेजॉन  फ्लिपकार्ट आदि से आप काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं और उनके एपलेट कमीशन भी अच्छी देते हैं।

Example:
Hosting promote करने पर commission ₹700–₹7000 तक भी मिल सकता है!

Internal link:
➡️ Hostinger Review in Hindi


7. Sponsored Posts – Blogging से Passive Income

जब ट्रैफिक बढ़ जाता है तो आपको ब्रांड ईमेल करते हैं वह उनके प्रोडक्ट के लिए आपको एक आर्टिकल देते हैं और जब आप अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश कर देते हैं तो आपको पर आर्टिकल के 500 से लेकर ₹50000 तक दिए जाते हैं।

वे कहते हैं—
“हमारा Product Review लिखिए, हम आपको Payment देंगे।”

इसकी Payment मिलती है:
✔ ₹500
✔ ₹1000
✔ ₹5000+
(Traffic पर निर्भर)


8. Apni Website Se Paise Kaise Kamaye? (सबसे आसान 5 तरीके)

अगर आपका सवाल है कि—

“Apni Website se paise kaise kamaye?”

तो जवाब नीचे है:

✔ 1. Google AdSense

Ads से कमाई

✔ 2. Affiliate Marketing

Product बेचकर कमीशन

✔ 3. Sponsored Articles

Brand Collaboration

✔ 4. Digital Products

PDF Notes, Courses, eBooks

✔ 5. Direct Ads Selling

Website पर ad space बेचना

एक अच्छी वेबसाइट इन सभी तरीकों से कमाती है।


Blogging Se Kitne Paise Kama Sakte Hain? (Real Earnings)

लोगों की कमाई फिक्स नहीं होती लेकिन कमाई आपकी नीच टॉपिक पर निर्भर  करती है शुरुआती ब्लॉगर 3000 हजार से 10000 रुपए महीना कमा सकते हैं और इंटरमीडिएट ब्लॉगर 20000 से 50000 रुपए महीना और सक्सेसफुल ब्लॉगर  50000 से ₹200000 महीना आसानी से कमा लेते हैं फुल टाइम प्रोफेशनल ब्लॉगर  2 लाख से 10 लख रुपए महीना कमा लेते हैं कुछ  करोड़ो  रुपए कमा रहे हैं।


1️⃣ Blog Kya Hai
2️⃣ Free Web Hosting Kaise Kharide
3️⃣ Mobile Se Daily Paise Kaise Kamaye
4️⃣ How to Earn Money Online Without Investment
5️⃣ Car Se Paise Kaise Kamaye


👉 https://www.google.com/


Conclusion – Blogging आज की सबसे Powerful Online Income Skill है

Blogging कोई पैसे देने वाला तरीका नहीं है लेकिन आकर आप इसे दो-तीन महीने लगातार करते रहते हैं तो ब्लॉगिंग से डेली 500 से 2000 कामना बिल्कुल आसान हो जाता है ब्लॉगिंग आप जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं गूगल ब्लॉग एक फ्री तरीका है वर्ड प्रेस से प्रोफेशनल ब्लॉगिंग होती है एडसेंस  से अच्छी इनकम होती है हर उम्र के लोग ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल Blogging Se Daily Paise Kaise Kamaye अच्छा लगता है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद!

Previous articleFreelancing Se Paise Kaise Kamaye (2026) | घर बैठे Freelancing करके कमाई का आसान तरीका
Next articleSurvey Apps Se Paise Kaise Kamaye 2026 | बगैर इन्वेस्टमेंट Online Income

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here