instagram par like kaise badhaye 2025 | instagram par like or followers kaise badhaye

397

instagram par like kaise badhaye 2025 > दोस्तों क्या आप इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो बने रहे इस पोस्ट में क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल पर आपको बताएंगे कि instagram par like kaise badhaye 2025

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अभी के समय में सोशल मीडिया का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है और पहले फेसबुक पर लोग काफी ज्यादा एक्टिव रहते थे लेकिन अभी के समय में इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और इंस्टाग्राम पर अभी के समय में फेसबुक से ज्यादा एक्टिव यूजर हैं और जितने भी न्यू न्यूज युवा हैं वाह इंस्टाग्राम चलाना पसंद करते हैं

इंस्टाग्राम का इंटरफ़ेस काफी अच्छा है और वह देखने में भी काफी अच्छा लगता है इसके बाद इसको यूज़ करना अभी काफी आसान है हालांकि फेसबुक और इंस्टाग्राम एक ही व्यक्ति के हैं

बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम चलाते हैं लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि उनके फोटो पर काफी कम लाइक मिलती हैं जबकि कुछ लोग के पोस्ट में ऐसे होते हैं जिन पर काफी अच्छी लाइक होती हैं और वाह सोचते हैं कि इन्हें कैसे इतनी सारी लाइक मिल जाती हैं तो आज हम  इस आर्टिकल में आपको इसी टॉपिक पर बात करने जा रहे हैं कि आप भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर किस प्रकार लाइक बढ़ा सकते हैं

instagram par like kaise badhaye 2025

अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप इंस्टाग्राम पर काफी आसानी से लिखे बढ़ा पाएंगे और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप बगैर एप्लीकेशन डाउनलोड करें भी काफी आसानी से लाइक बढ़ा पाएंगे लेकिन उसके लिए आपको कुछ बेसिक बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है

  1. Daily Post करें >

अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हर रोज डेली बेसिस पर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहना है क्योंकि इससे इंस्टाग्राम समझता है कि आप एक एक्टिव यूजर है जिसके कारण वह आपके फोटो या पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक दिखाता है जिसके कारण आपके फोटो पर लाइक भी काफी अच्छे मिलते हैं अगर आप ऐसा नहीं करते हो काफी दिन बाद पोस्ट करते हैं तो इंस्टाग्राम ऐसे यूजर  को इन एक्टिव यूजर्स मानता है जिसके कारण वह फोटो को कम से कम लोगों को दिखाता है और कम से कम लाइक मिलती हैं

  1. Attractive and Affective Post करें

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइक पाना चाहते हैं तो पहला हम ने जैसे बताया कि आपको डेली पोस्ट करना है और आपको ऐसा फोटो पोस्ट करना है जो देखने में काफी आकर्षित और उसके लिए आप कई सारे फोटो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बाद देखने वाले का मन करें कि इस फोटो को लाइक किया जाए अगर आप ऐसे ही डायरेक्ट फोटो खींचकर अपलोड करेंगे है  तो वाह किसी को भी पसंद नहीं आएगा जिसके कारण आपको इंस्टाग्राम पर लाइक भी नहीं मिलेंगे इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना जरूरी है

  1.  Caption का प्रयोग करें

दोस्तों जैसे फेसबुक पर फोटो के साथ कुछ लिखने का ऑप्शन आता है जिसमें बहुत सारे लोग कुछ एटीट्यूड वाली स्टेटस डाल देते हैं ऐसे इंस्टाग्राम पर भी आपको कैप्टन में लिखने का ऑप्शन आता है और उस ऑप्शन का अगर आप सही प्रयोग करते हैं तो आपके फोटो को काफी अच्छी लाइक मिल सकती हैं क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो केवल वाह स्टेटस पढ़ कर ही लाइक कर देते हैं और इसके द्वारा भी आप काफी अच्छी लाइक प्राप्त कर सकते हैं अभी के समय में यह ट्रक काफी अच्छी तरीके से काम भी कर रही है

  1. अपनी पोस्ट में HashTag (#) का प्रयोग करें

दोस्तों आपको अपनी पोस्ट में हेस्टैक का इस्तेमाल करना है और आप ट्रेंडिंग टॉपिक  से रिलेटेड hashtag का प्रयोग करें क्योंकि hashtag के द्वारा आपकी फोटो के वायरल होने के चांस काफी ज्यादा है और बहुत सारे लोग hashtag का इस्तेमाल इसलिए भी करते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम पर hashtag लगाकर  ही सर्च किया जाता है अगर आप की फोटो उन सब tag में आती है तो आपके फोटो को भी लाइक मिलने लगेंगे और यह ट्रिक काफी ज्यादा कारगर साबित होती है आप इस ट्रक का इस्तेमाल करके भी लाइक बढ़ा सकते हैं

  1. Instagram Account को Public करें

दोस्तों आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखे आपको प्राइवेट नहीं रखना है पब्लिक रखने के कई सारे फायदे हैं यानी कि आपके अकाउंट को कोई भी देख सकता है और आपके फोटो को भी वाह लाइक करेगा अगर आप privet  रखते हैं तो वाह फोटो उन लोगों को ही दीखता है जिन लोगों ने आप को फॉलो किया है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप काफी अच्छी लाइक ले सकते हैं इसके लिए आपको आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा पब्लिक ही रखना है

instagram par like or followers kaise badhaye

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइक और फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो ट्रिक जो हमने हमारे आर्टिकल में बताइ है इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आप दोनों को बढ़ा सकते हैं क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स भी बढ़ जाएंगे और आपके फोटो को लाइक भी काफी अच्छा मिल अच्छी मिलेगी इन दोनों में जायदा डिफरेंट नहीं है

अगर आप अच्छे अच्छे फोटो पोस्ट करते हैं तो आपके फॉलोवर्स तो वैसे ही बढ़ जाएंगे और लाइक आपको मिलने लगेगी इसलिए आप लाइक बढ़ाने पर फोकस करेंगे तब भी आपके फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे और फॉलोअर्स बढ़ाने पर फोकस करेंगे तो लाइक तो ऑटोमेटिक मिलने लगेंगी लेकिन उसके लिए आपको इन सब चीजों का इस्तेमाल जरूर करना है

final word instagram par like kaise badhaye 2025

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप किस प्रकार इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको लगता है कि आप अपने स्टाग्राम फोटो पर लाइक बढ़ा पाएंगे तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल instagram par like kaise badhaye 2025 कैसा लगा धन्यवाद

Instagram Par Like Kaise Badhaye 2025, Instagram Me Likes Increase Kaise Kare, Instagram Engagement Kaise Badhaye, Instagram Post Viral Kaise Kare, Instagram Growth Tips 2025

Related Posts

Previous articlefree web hosting kaise kharide 2025
Next articlejio coin kya hai | क्या है Reliance Jio Coin , कैसे होगा यूज और क्या होंगे फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here